Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रॉपर्टी डीलर की रॉड-डंडे से पीट-पीटकर हत्या, आरोपियों की तलाश जारी

murder

murder

फरीदाबाद में एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई। मृतक का नाम भगत सिंह था, जो जवाहर कॉलोनी का रहने वाला था।

42 वर्षीय भगत सिंह के भाई रणजीत के मुताबिक, उसका छोटा भाई भगत प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। बुधवार रात करीब 10:30 बजे जब भगत दुकान से दूध लेकर वापस घर आ रहा था, तो उनके घर के पास ही एक गली के अंदर चार आरोपी उसका इंतजार कर रहे थे। इन लोगों में आरोपी गुरमीत और बाबू नेपाली के साथ दो अन्य लड़के शामिल थे।

रणजीत ने बताया कि उन्हें जब गली में शोर सुनाई दिया तो वह भाग कर गए और देखा कि वहां उसका छोटा भाई भगत गली में उल्टे मुंह पड़ा हुआ है और आरोपी उसे रॉड और डंडे से पीट रहे थे।

रणजीत ने अपने भाई को बचाने की कोशिश की लेकिन आरोपियों ने उन्हें डराया और कहा कि अगर कोई बीच में आया तो वह उसे जान से मार देंगे। इसके बाद भी वो नहीं रुके और भगत को पीटते रहे। पीटने के बाद, आरोपी स्कूटी से सवार होकर फरार हो गए।

इस वारदात में भगत के सिर में काफी गंभीर चोटें आईं और सिर से बहुत ज्यादा खून बह गया। भगत को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

BSF और गौ तस्करों में मुठभेड़, दो बांग्लादेशी समेत तीन घायल

मृतक भगत के भाई रणजीत की शिकायत पर थाना सारन में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से जुड़ा सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

Exit mobile version