Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अवैध खनन माफियाओं की संपत्ति जब्त, मचा हड़कंप

Property Seized

Property Seized

जालौन। उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में रविवार को जिला प्रशासन ने अवैध बालू खनन और अवैध परिवहन में लिप्त माफियाओं की संपत्ति जब्तीकरण(Property Seized)  की कार्रवाई की। इस कार्रवाई से अवैध खनन और अवैध परिवहन के कारोबार में लिप्त माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर यह कार्रवाई माधौगढ़ तथा रामपुरा इलाके में की गई है। प्रशासन ने 04 करोड़ 62 लाख की संपत्ति को कुर्क (Property Seized) किया है।

माधौगढ़ और रामपुरा इलाके में अवैध तरीके से माफिया कई सालों से गैंग बनाकर एमपी और यूपी के बॉर्डर पर अवैध बालू परिवहन और अवैध खनन को अंजाम देने में लगे थे, जिससे शासन को करोड़ों के राजस्व का चूना भी लग रहा था। जिनके खिलाफ जिला प्रशासन ने एक अभियान चलाया गया था, जिसके तहत ओवरलोड में लिप्त ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई कर ट्रकों को मंडी परिसर पर खड़ा करा दिया गया।

जिसके बाद जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय ने अवैध खनन व परिवहन में लिप्त माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में आज माधौगढ़ एसडीएम शिवनारायण शर्मा, सीओ उमेश पांडेय कोतवाल विमलेश कुमार, एसओ रामपुरा शशिभूषण की मौजूदगी में माधौगढ़ की गल्ला मंडी परिसर में डुगडुगी पिटवाकर कुर्क की कार्रवाई की गई।

एसडीएम ने कहा कि अवैध खनन किसी भी सूरत में नही होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित इटावा निवासी सचिन यादव के 10 ट्रक व उनके भाई दीपक यादव की एक स्कार्पियो कार जब्त की गयी है। इस तरह कुल 04 करोड़ 62 लाख रुपए की सम्पत्ति कुर्क (Property Seized) की गई।

सीओ उमेश पांडेय ने कहा कि बालू माफिया जितने ताकतवर हो खनन नहीं होने दिया जाएगा।

Exit mobile version