Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जहरीली शराब के कारोबारियों की संपत्ति नीलामी कर पीड़ितों में बांटे : सीएम योगी

योगी सरकार का ऑपरेशन माफिया Yogi government's operation mafia

योगी सरकार का ऑपरेशन माफिया

लखनऊ। यूपी जहरीली शराब कांड पर योगी सरकार ने सख्त कदम उठाया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि जहरीली शराब बेचेने वालों की संपत्ति जब्त कर उसकी नीलामी की जाये। इसके बाद उससे प्राप्त रकम पीड़ित परिवारों में वितरित की जाये।

रिलायंस-फ्यूचर ग्रुप डील को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने दी मंजूरी

प्रयागराज में जहरीली शराब से हुई लोगों की मृत्यु की घटना को गम्भीरता से लेते हुये श्री योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में सभी सम्बन्धित की जवाबदेही तय करते हुए इनके खिलाफ कठोर दण्डात्मक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं।

निजी बैंकों में प्रवर्तकों को 26 प्रतिशत तक हिस्सेदारी की छूट देने की सिफारिश की

उन्होंने कहा कि जहरीली शराब बेचने में लिप्त लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए ऐसे लोगों की सम्पत्ति जब्त की जाए। जब्त की गई सम्पत्ति की नीलामी करते हुए उससे प्राप्त धनराशि से पीड़ित परिवारों की मदद की जाए।

Exit mobile version