रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के नसीराबाद इलाके में जिलाधिकारी के आदेश से गिरोहबंद तीन शातिर बदमाशों की लाखों रुपये की चल-अचल सम्पत्ति कुर्क (Property Attached) कर ली गयी।
जिला प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार रायबरेली की जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के आदेश पर गुरुवार को थाना नसीराबाद पुलिस टीम ने तीन टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर गैंगेस्टर मन्ना, सलमान और शाहरूख पुत्रगण कल्लू कसाई, निवासी नसीराबाद के खिलाफ समाज विरोधी क्रिया-कलाप से आर्थिक एवं भौतिक लाभ अर्जित कर बनाई गई चल-अचल सम्पत्ति कुर्क की गयी।
इसकी अनुमानित कीमत 31 लाख 07 हजार 379 रुपये बताई जा रही है। इसे गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुये जब्त किया गया है।
बताया गया है कि यह लोग शातिर किस्म के गिरोहबंद संगठन के सरगना और सदस्य है। इनकी जब्त की गई सम्पति में एक मकान एवं चल संपत्ति भी शामिल है।