Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भू माफिया सरोज के मकान, जमीन व कार समेत डेढ़ करोड़ की संपत्ति जब्त,

Property worth Rs 1.5 crore seized

Property worth Rs 1.5 crore seized

पुलिस व प्रशासनिक टीम ने गुरुवार को भू माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने भू माफिया रमन साहनी गैंग के सक्रिय सदस्य सरोज अवस्थी की करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति को जब्त किया है। कोतवाली देहात स्थित इस संपत्ति के जब्तीकरण से पहले पुलिस ने डुग्गी पिटाई और एनाउंसमेंट कर संपत्ति को जब्त किया। इस दौरान कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

डीजीपी यूपी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही क्राइम से अर्जित की गई संपत्तियों के जब्तीकरण की भी कार्रवाई चल रही है। इसी सिलसिले में गुरुवार को डीएम विशाल भारद्वाज के आदेश पर पुलिस व अफसरों की टीम ने भू माफिया सरोज अवस्थी की अपराध से अर्जित की गई संपत्ति जब्त की है।

दूरसंचार विभाग के पूर्व निदेशक समेत दो को धोखाधड़ी के आरोप में तीन साल की कैद

पुलिस के मुताबिक सरोज अवस्थी भू माफिया रमन साहनी गैंग का सक्रिय सदस्य है। सरोज अवस्थी के खिलाफ गैंगेस्टर सहित 18 आपराधिक केस दर्ज हैं। इसने अपराध, धोखाधड़ी आदि कृत्यों के जरिये लाखों की संपत्ति अर्जित की है। डीएम के आदेश से गुरुवार को इसकी संपत्ति को जब्त करने के लिए पुलिस टीम कोतवाली देहात क्षेत्र के आदर्शनगर पहुंची।

टीम में एएसपी उत्तरी डा. राजीव दीक्षित, सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह, तहसीलदार अंजय यादव, शहर कोतवाली टीपी सिंह, कोतवाली देहात इंस्पेक्टर डीपी शुक्ला सहित भारी पुलिस बल शामिल था। पुलिस व प्रशासनिक टीम ने नैपालापुर व टेड़वा चिलौला स्थित जमीन, आदर्श नगर स्थित एक मकान, उसके बेटे की एक कार सहित करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति जब्त की है।

उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के पुत्र की हुई सगाई, जल्द ही बंधेंगे सात फेरों के बंधन में

अपराध के जरिये करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने वाले गैंगेस्टर, भू माफिया रमन साहनी व उसके सहयोगी सरोज अवस्थी को बुधवार को ही चार-चार साल की सजा हो गई है। एक जमीन के फर्जी बैनामे के आरोप में कोर्ट ने बुधवार को रमन साहनी व सरोज अवस्थी को चार-चार साल की सजा व पांच-पांच हजार के जुर्माने की सजा सुनाई। उसके अगले ही दिन सरोज अवस्थी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अपराध से अर्जित की गई उसकी डेढ़ करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली गई है।

Exit mobile version