Happy Propose Day 2022: दिल उनके लिए ही मचलता है
दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और सम्भलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्ज़ा,
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है।
Happy Propose Day
Happy Propose Day 2022: थम-सी जाती है उस पल धड़कनें
थम-सी जाती है उस पल धड़कनें
जब उनकी झुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती हैं
Happy Propose Day 2022
Happy Propose Day 2022: कुछ कहने को दिल करता है
कुछ कहने को दिल करता है, जिसे कहते हुए डर लगता है,
आज प्रोपोज-डे है, कह ही डालते हैं, हम तुम्हें दिल-ओ-जान से ज्यादा मोहब्बत करते हैं..!!
Happy Propose Day 2022
Happy Propose Day 2022: उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है
वो क्यों नहीं समझते हमारी खामोशी को
क्या प्यार का इज़हार करना जरूरी है..!!
Happy Propose Day 2022
Happy Propose Day 2022 : जिस सम्त भी देखूं नज़र
जिस सम्त भी देखूं नज़र आता है कि तुम हो
ऐ जान-ए-जहां ये कोई तुम सा है कि तुम हो
– अहमद फ़राज़
Happy Propose Day 2022 : उनसे नज़रें क्या मिलीं रौशन फ़ज़ाएं हो गईं
उनसे नज़रें क्या मिलीं रौशन फ़ज़ाएं हो गईं
आज जाना प्यार की जादूगरी क्या चीज़ है
– निदा फ़ाज़ली
Happy Propose Day 2022: हम को अच्छा नहीं लगता कोई हमनाम तिरा
हम को अच्छा नहीं लगता कोई हमनाम तिरा
कोई तुझ सा हो तो फिर नाम भी तुझ सा रक्खे
– अहमद फराज़
Happy Propose Day 2022: अगर ये कह दो बग़ैर मेरे
अगर ये कह दो बग़ैर मेरे नहीं गुज़ारा तो मैं तुम्हारा
या उस पे मब्नी कोई तअस्सुर कोई इशारा तो मैं तुम्हारा
– आमिर अमीर
Happy Propose Day 2022: Love is the joy of the good
“Love is the joy of the good, the wonder of the wise, the amazement of the Gods. ” —Plato
Happy Propose Day 2022: Life without love is like…
“Life without love is like a tree without blossoms or fruit. ” —Khalil Gibran
Happy Propose Day 2022:
मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
Happy Propose Day 2022
Happy Propose Day 2022: दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं….
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम…
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं
Happy Propose Day 2022
Happy Propose Day 2022: कसूर तो था ही इन निगाहों का
कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर
बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा
Happy Propose Day 2022: ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे
ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे,
गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,
एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,
आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे
Happy Propose Day 2022
Happy Propose Day 2022: दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू
दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू
क्या तुम मेरी वैलेंटाइन बनोगी ?
Happy Propose Day 2022: मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए,
मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाईयो में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में
तेरा प्यार चाहिए हैप्पी प्रोपोज़ डे 2022
Happy Propose Day 2022: वो क्यू नहीं समझते हमारी खामोशी को
वो क्यू नहीं समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है.
मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाई में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए.
Happy Propose Day Sweetheart
Happy Propose Day 2022: कुछ दूर मेरे साथ चलो
कुछ दूर मेरे साथ चलो, हम सारी कहानी कह देंगे.
समझे ना तुम जिसे आँखों से वो बात मुँह जबानी कह देंगे.
Happy Propose Day Sweetheart
Happy Propose Day 2022: मुझे खामोश राहों मै तेरा साथ चाहिए
मुझे खामोश राहों मै तेरा साथ चाहिए,
तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जूनून-ई-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए.
Happy Propose Day 2022