Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आलमबाग में देह व्यापार का भंडाफोड़, सात युवतियों समेत नौ गिरफ्तार

Sex racket

Sex racket

लखनऊ के आलमबाग थाना पुलिस ने मंगलवार को देह व्यापार के कारोबार का खुलासा करते हुए सात युवतियां और दो युवक को गिरफ्तार किया है।

सहायक पुलिस आयुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि आलमबाग क्षेत्र में देह व्यापार का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। इस मामले को संज्ञान में आने के बाद यहां पर पुलिस चौबीस घंटे निगरानी कर रही थी।

मंगलवार को मौका मिलते ही छापेमारी की और सात युवतियां और दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई है।

तालिबान ने मासूम को गोली मारकर सुलाया मौत की नींद

थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि पकड़े गए युवक प्रयागराज के बबुरा गांव निवासी हर्षित पाण्डेय और उन्नाव के शिवनगर में रहने वाले मुकेश पाल के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

Exit mobile version