Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सेफ्टी पिन में फंसकर फट जाते हैं साड़ी या दुपट्टा, तो इन टिप्स को करें अप्लाई

Safety Pin

Safety Pin

साड़ी पहनते वक्त उसे पल्लू से लेकर कमर की प्लीट्स तक को संभालने के लिए सेफ्टी पिन (Safety Pin) का इस्तेमाल होता है। ये सेफ्टी पिन्स काम की होती हैं और बड़े ही आराम से लग जाती हैं। लेकिन दुपट्टा या साड़ी में लगी पिन कई बार फंस जाती हैं और कपड़े को फाड़ देती हैं। ऐसे में क्या उपाय किया जाए जिससे कि सेफ्टी पिन कपड़े में ना फंसे। इन टिप्स को अपनाकर साड़ी या दुपट्टे को सेफ्टी पिन (Safety Pin)से फंसने से बचाया जा सकता है।

साड़ी-दुपट्टे को सेफ्टी पिन (Safety Pin) से फंसने से कैसे बचाएं

अक्सर सेफ्टी पिन (Safety Pin) लगाने पर कपड़ा पीछे की तरफ पिन में फंस जाता है और फट जाता है। इस तरह की सिचुएशन से बचने के लिए पिन लगाने के पहले उसमे कपड़े का छोटा सा टुकड़ा फंसा लें। इससे साड़ी या दुपट्टा नहीं फंसेगा।

अगर आपके पास छोटा कपड़े का टुकड़ा नहीं है तो सबसे आसान तरीका है बिंदी। बड़े साइज की बिंदी को लेकर सेफ्टी पिन (Safety Pin) में पहले फंसा दें। फिर इसे साड़ी, दुपट्टा या कहीं भी कपड़े पर लगाएं। इससे पिन फंसेगी नहीं और कपड़ा फटेगा नही।

अगर आप पिन को किसी खुली जगह पर लगाने वाली हैं जहां से पिन (Safety Pin) दिखने वाली है तो उसमे पीछे की तरफ छोटी सी मोती फंसा लें। घर में किसी ना किसी तरह की मोती मिल जाएगी। इसे फंसा लेने से भी साड़ी पिन में नहीं फंसती है और फटने से बच जाती है।

पॉलीथिन के टुकड़े की मदद से भी साड़ी, दुपट्टा को फटने और फंसने से बचाया जा सकता है। बस पॉलीथिन के टुकड़े को तीन से चार परत में छोटा सा बना लें और पिन के पीछे की तरफ फंसा लें।

Exit mobile version