Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गिलगित-बाल्टिस्तान में इमरान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

pakistan

pakistan

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पाकिस्तान की इमरान सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इमरान सरकार ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में धांधली करी गई है। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने टायर  जलाए और सड़कों को जाम कर दिया। दरअसल, हाल ही में हुए चुनावों में इमरान की पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ (पीटीआई) को गिलगित-बाल्टिस्तान की 23 विधानसभा सीटों में से अधिकांश पर जीत हासिल हुई है और वह सरकार बनाने की ओर अग्रसर है।

चांद पर जाने वाले आर्टेमिस के लिए NASA ने शुरू की तैयारी

प्रदर्शनकारी बोले-न्याय नहीं मिलेगा, तब तक नहीं हटेंगे वहीं, विपक्ष ने चुनावों को धांधली करार दिया और सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया। गौरतलब है कि भारत ने गिलगित-बाल्टिस्तान में चुनाव कराने को लेकर पाकिस्तान के समक्ष अपनी आपत्ति जाहिर की थी। भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर गिलगित-बाल्टिस्तान को अपना हिस्सा बताते हुए, इमरान सरकार द्वारा क्षेत्र में कराए जाने वाले चुनाव को अवैध बताया।

योगी सरकार की होम स्टे योजना बनेगी रोजगार का जरिया

पाकिस्तान के विपक्षी दलों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शनों में भाग लिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे तब तक नहीं हटेंगे जब तक उन्हें न्याय नहीं दिया जाता। भारत के हिस्सों पर अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठे पाकिस्तान के लिए इन क्षेत्रों में होने वाले चुनाव हमेशा से ही महत्वपूर्ण होते हैं, हालांकि इस बार वह हताश है।

Exit mobile version