Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

श्रीलंका में बेकाबू हुए हालात, प्रदर्शनकारियों ने PM के घर में लगाई आग

Ranil Wickremesinghe

Ranil Wickremesinghe

कोलंबो। श्रीलंका में आर्थिक हालात से त्रस्त जनता ने शनिवार को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास पर कब्जा कर लिया। हालात बिगड़ते देख राष्ट्रपति गोटाबाय अपना आवास छोड़कर भाग गए। इस बीच शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने देर शाम प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (PM Ranil Wickremesinghe ) के आवास पर तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया।

इससे पहले श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने शनिवार को कहा कि वह इस्तीफा देने के इच्छुक हैं ताकि देश में सर्वदलीय सरकार गठित करने के लिये रास्ता बन सके। प्रधानमंत्री के मीडिया प्रभाग ने कहा कि सर्वदलीय सरकार बनने और संसद में बहुमत साबित होने के बाद वह प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। उनके कार्यालय ने कहा कि विक्रमसिंघे तब तक प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे।

विक्रमसिंघे ने पार्टी नेताओं से कहा कि वह इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए पद छोड़ने का निर्णय ले रहे हैं कि इस सप्ताह से देशव्यापी ईंधन वितरण दोबारा शुरू किया जाना है, विश्व खाद्य कार्यक्रम के निदेशक इस सप्ताह देश का दौरा करने वाले हैं और आईएमएफ के लिए ऋण निरंतरता रिपोर्ट को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाना है।

Sri Lanka Crisis: पहले राष्ट्रपति भागे, अब प्रधानमंत्री ने भी दिया इस्तीफा

प्रदर्शनकारी देश में गंभीर आर्थिक संकट को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। राजपक्षे पर मार्च से ही इस्तीफा देने का दबाव बढ़ रहा है। वह अप्रैल में प्रदर्शनकारियों द्वारा उनके कार्यालय के प्रवेश द्वार पर कब्जा करने के बाद से ही राष्ट्रपति आवास को अपने आवास तथा कार्यालय के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं।

Exit mobile version