Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तीसरे खाड़ी देश के साथ शांति समझौता करने पर गर्व महसूस कर रहा हूं : नेतन्याहु

बेंजामिन नेतन्याहु

तीसरे खाड़ी देश के साथ शांति समझौता करने पर गर्व महसूस कर रहा हूं : नेतन्याहु

तेल अवीव। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहु ने संयुक्त राष्ट्र अमीरात (यूएई) के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा कि तीसरे खाड़ी देश के साथ समझौता करना उनके लिए गर्व की बात है।

श्री नेतन्याहु ने कहा, “यह पश्चिम एशिया के लोगों के लिए ऐतिहासिक क्षण है। मेनाचेम ने 1979 में मिस्र के साथ, यितझाक राबिन ने 1994 में जॉर्डन के साथ और अब कई वर्षों के प्रयास के बाद मैं तीसरे खाड़ी देश यूएई के साथ शांति समझौता कर गर्व महसूस कर रहा हूं।”

15 अगस्त को लेकर लाल किले पर तैयारियां पूरी, अलग होगा आजादी का जश्न

इजरायल और यूएई ने कुटनीतिक सहयोग के लिए गुरुवार को ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अहम भूमिका अदा की है।

इस समझौते के तहत दोनों देश आने वाले हफ्तों में निवेश, पर्यटन, सीधी उड़ान, सुरक्षा, दूरसंचार और अन्य मुद्दों पर द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। इससे दोनों देशों के बीच राजनीयिक रिश्ते शुरु होंगे जिसके तहत यूएई और इजरायल दूतावास भी खोलेंगे।

Exit mobile version