लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने निर्देश दिया है कि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान की जाएं।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल में वाटर फिल्टर एवं वाटर कूलर अनिवार्य रूप से संचालित रहें। अस्पताल में मरीजों एवं उनके तीमारदारों को पीने के लिए शीतल एवं स्वच्छ जल उपलब्ध होना चाहिए।
बृजेश पाठक ने शुक्रवार को सीतापुर जिले के महमूदाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। सीएचसी में गंदगी मिलने पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
आजादी की लड़ाई में पेशावर कांड की महत्वपूर्ण भूमिका : सीएम धामी
मंत्री ने अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी समय से आएं और अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहें।
उप मुख्यमंत्री ने सीएचसी महमूदाबाद में खराब एक्सरे मशीन को तत्काल ठीक कराने और ठीक न होने पर बदलने का निर्देश दिया है। आपरेशन थियेटर का निरीक्षण किया और आपरेशन थियेटर में अव्यवस्था एवं गंदगी पर नाराजगी व्यक्त की।