Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए प्रान्तीय रक्षक दल की अहम भूमिका : राजपूत

lakhan singh rajput

lakhan singh rajput

प्रदेश सरकार के कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए प्रान्तीय रक्षक दल की भूमिका महत्वपूर्ण है।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रदेश में चयनित 508 क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों तथा 26 व्यायाम प्रशिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्त पत्र वितरित किये जाने के अवसर पर श्री राजपूत ने कहा कि यह कार्यक्रम राज्य सरकार के ‘मिशन रोजगार’ श्रृंखला की नई कड़ी है। इस भर्ती की कार्यवाही योगी सरकार में आयोग के गठन के बाद सबसे पहले शुरू की गई थी, पूरी भर्ती कार्रवाई इन्हीं चार वर्षों के बीच की गई है।

प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए सरकार सतत प्रयास कर रही : योगी

उन्होने जिले के नव चयनित व्यायाम प्रशिक्षकों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी पूरी क्षमता के साथ अपनी सेवाएं देकर प्रदेश को आगे बढ़ाने का कार्य करें। इनके माध्यम से पीआरडी जवानों, युवक व महिला मंगल दल एवं ग्रामीण युवाओं को खेलकूद क्षेत्र में विशेष बढ़ावा मिलेगा।

Exit mobile version