नई दिल्ली| दिल्ली विश्वविद्यालय में परास्नातक के लिए दाखिला बुधवार से शुरू होने जा रहा है। 18 नवंबर से स्नातकोत्तर पाठयक्रम में दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी।
डीयू ने डीयू या उसके बाहर के उन छात्रों को यह निर्देश दिया है कि यदि उनका स्नातक का परीक्षा परिणाम नहीं आया है और उन्होंने परास्नातक के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण हैं तो वह प्रोविजिनल दाखिला ले सकते हैं। जब उनका परीक्षा परिणाम आ जाएगा तब वह उसके अंक पोर्टल पर अपडेट कर सकेंगे।
यह सुविधा केवल प्रवेश परीक्षा आधारित दाखिलों के लिए है। ज्ञात हो कि डीयू में परास्नातक में दो तरह से दाखिला दिया जाता है एक प्रवेश परीक्षा अधारित दूसरा मेरिट आधारित। डीयू के छात्र दोनों में आवेदन कर सकते हैं। हालांकि केवल डीयू के छात्र ही मेरिट आधारित दाखिला प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। डीयू ने इस बाबत विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया है।
परिषदीय शिक्षक छात्रों व अभिभावकों को जोड़ेंगे दीक्षा एप से
बुद्धिस्थ स्टडीज, इंग्लिश, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एम मैथमेटिक्स, फ्रैंच स्टडीज, मास्टर ऑफ आपरेशनल रिसर्च, जर्मन स्टडीज, स्टैटिस्टिक्स, स्पेनिश स्टडीज, एंथ्रोपोलॉजी, इटैलियन स्टडीज, फारेसिंक साइंस, लिंग्विस्टिक, बॉटनी,फिलॉसफी, बायोमेडिकल साइंसेज, साइकोलॉजी, केमेस्ट्री, पंजाबी, एन्वायरमेंटल स्टडीज, रसियन स्टडीज, जियोलॉजी, उर्दू, ह्यूमन डेवलेपमेंट एंड चाइल्डहुड स्टडीज, बीएड, फूड एंड न्यूट्रिशियन, बीएड स्पेशल एजुकेशन मेंटल रिटार्डेशन, फैब्रिक एंड अपैरल साइंस, स्पेशल बीएड इन विजुअल इंपेयर्ड, एमएसडी डेवलेपमेंट कम्यूनिकेशन एंड एक्टेंशन,एमएड, रिसोर्स मैनेजमेंट एंड डिजाइन एप्लिकेशन, बायोकेमेस्ट्री,फिजिक्स, बायो फिजिक्स, जुलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, लाइफ लांग लर्निंग एंड एक्टेंशन, एमटेक माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स, ईस्ट एशियन स्टडीज, जेनेटिक्स, जैपनिज, इंफोमेटिक्स, इकोनोमिक्स, माइक्रोबायलॉजी, जियोग्राफी, बैचरल ऑफ फिजिकल एजुकेशन, सोशल वर्क, प्लांट मालेक्युलर बॉयलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी, मास्टर ऑफ जर्नलिज्म, एमसीए, एमएससी मैथमेटिक्स एजुकेशन।