Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से उपग्रह ईओएस-01 सफलतापूर्वक लांच

PSLVC49

PSLVC49

नई दिल्ली। इसरो ने उपग्रह ईओएस-01 को लॉन्च व्हीकल पीएसएलवी-सी49 से कर दिया है। यह आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) से लॉन्च किया गया ।इसके साथ ही नौ अंतरराष्ट्रीय कस्टमर सैटेलाइट की लॉन्चिंग किए गए है। लॉन्चिंग का समय शनिवार को दोपहर 3.02 बजे था।

लॉन्च किए जाने वाले 10 उपग्रहों में भारत का नवीनतम पृथ्वी अवलोकन उपग्रह EOS-01 और नौ विदेशी उपग्रह- लिथुआनिया (1-प्रौद्योगिकी प्रदर्शक), लक्समबर्ग से 4 प्रत्येक (क्लेोस स्पेस द्वारा सामुद्रिक अनुप्रयोग उपग्रह) और अमेरिका (लेमुर मल्टी-मिशन रिमोट सेंसिंग) शामिल हैं। उपग्रह)। इसरो के अनुसार, ये सभी उपग्रह न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL), अंतरिक्ष विभाग के साथ वाणिज्यिक समझौते के तहत लंच कर रहे हैं।

मार्च में कोविद -19 लॉकडाउन के बाद यह इसरो का पहला अंतरिक्ष मिशन होगा। यह PSLV का 51 वां मिशन होगा, जो नौ अंतरराष्ट्रीय ग्राहक उपग्रहों के साथ प्राथमिक उपग्रह EOS-01 लॉन्च करेगा। EOS-01, एक पृथ्वी अवलोकन उपग्रह, का उपयोग कृषि, वानिकी और आपदा प्रबंधन सहायता में अनुप्रयोगों के लिए किया जाएगा। उपग्रह दिन के साथ-साथ रात में भी तस्वीरें ले सकता है। यह निगरानी के साथ-साथ नागरिक गतिविधियों के लिए उपयोगी होगा।

Exit mobile version