नई दिल्ली। कोरोना काल के बाद पहली बार राजधानी दिल्ली में पब और बार 9 सितंबर से खुल जाएगें। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पब और बार को फिर से खोलने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को गुरुवार को मंजूरी दे दी है। सभी पब और बार संचालकों को केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करना होगा।
Lieutenant Governor Anil Baijal approves Delhi Government's suggestion of reopening bars in the national capital from 9th September: Sources
— ANI (@ANI) September 3, 2020
बता दें कि बीते बुधवार को हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने उपराज्यपाल से राजधानी के पब और बार को भी फिर से खोलने मांग की थी।
डीडीएमए की बैठक में अनलॉक 4 के दिशानिर्देशों के तहत राजधानी में मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा मंजूरी दे दी थी। डीडीएमए की बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल के अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और अन्य अधिकारी मौजूद थे।