Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नए नाम के साथ वापसी कर रहा PUBG Mobile, कंपनी ने शेयर किया पोस्टर

PUBG Mobile making a comeback with new name, company shares poster

PUBG Mobile making a comeback with new name, company shares poster

भारत में पबजी मोबाइल गेम (PUBG Mobile Game) फैन्स के लिए खुशखबरी है। आखिरकार कंपनी ने इस बात का आधिकारिक ऐलान कर दिया है कि गेम भारत में वापसी करने वाला है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक नए पोस्टर के जरिए बताया कि गेम को बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) के नाम से भारत में लॉन्च किया जाएगा।

जॉन अब्राहम ने कोरोना काल के दौरान मदद करने वालों को कहा शुक्रिया

हालांकि यह पोस्ट करने के कुछ घंटे बाद ही फेसबुक से इस टीजर पोस्टर को हटा लिया गया। बता दें कि पिछले हफ्ते कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पबजी मोबाइल भारत में नए नाम से एंट्री कर सकता है। अब अचानक यह पोस्टर सामने आ जाने से यह रिपोर्ट सही साबित होने के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि कंपनी ने लॉन्च डेट का फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया।

 

ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद कंगना रनौत की आँखों में आए आंसू

पोस्टर में लिखा था-

ऑफिशियल पोस्टर में गेम को coming soon लिखा गया था। पबजी मोबाइल इंडिया के सोशल मीडिया हैंडल को भी @BattlegroundsMobileIN में बदल दिया गया है। इसके अलावा फेसबुक पेज के कवर फोटो पर भी Battlegrounds Mobile India लिखा हुआ साफ देखा जा सकता है। हालांकि ट्विटर हैंडल में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

बता दें कि हाल ही में पबजी मोबाइल इंडिया को भारत सरकार से भी अनुमति मिल गई है। फैन्स भी लंबे समय से इस गेम की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। कंपनी ने इसे पिछले साल नवंबर में लॉन्च करने की बात कही थी। पिछले साल भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के पास भारत सरकार ने ढेरों चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया था। इसी दौरान पबजी मोबाइल गेम पर भी भारत में रोक लगा दी गई थी।

 

Exit mobile version