देहरादून। उत्तराखंड सरकार अनावश्यक खर्चों को घटाना चाहती है, इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने शनिवार को मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि सरकारी खर्च कम करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाए।
अब निजी अथवा व्यावसायिक स्थानों पर होने वाले कार्यक्रम नहीं होंगे, उनके स्थान मुख्य सेवक सदन में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री धामी का मानना है कि सरकारी कामकाज में जनता के पैसों का अपव्यय न हो इसलिए सरकारी खर्च को कम करने की दिशा में विशेष प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा है कि सरकारी कार्यक्रमों को होटल या निजी स्थानों पर करने के बजाय मुख्य सेवक सदन में आयोजित किया जाए ताकि स्थान पर खर्च होने वाला व्यय बचाया जा सके।
नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन कोरोना संक्रमित
इससे जहां एक ही स्थान पर तमाम कार्यक्रम हो जाएंगे वहीं आम आदमी को भी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के सभी जनपदों में इसी प्रकार कार्यप्रणाली विकसित करने का निर्देश दिया है ताकि जनता पर अनावश्यक बोझ न पड़े और सरकारी पैसे की बचत हो।