Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कायाकल्प अभियान में बढ़ाई जाएगी जनसहभागिता

kayakalp abhiyan

kayakalp abhiyan

लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Government) प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर तेजी से अग्रसर है। जल्द ही ऑपरेशन कायाकल्प (Operation Kayakalp) के तहत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में निर्धारित समय-सीमा से पहले लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा।

इस अभियान में जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं, सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ विद्यालयों के पूर्व छात्रों का भी सहयोग स्कूलों के कायाकल्प अभियान में लिया जाएगा। ताकि यूपी के स्कूल देश के दूसरे प्रदेशों के समक्ष नजीर बने।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यिनाथ (CM Yogi) ने जून 2018 में ऑपरेशन कायाकल्प (Operation Kayakalp)  की शुरुआत की। इसके तहत विद्यालयों में पीने का शुद्ध पानी, डेस्क बेंच हो, दिव्यांग मैत्रिक शौचालय, बिजली जैसे 19 मानकों के माध्यम से कायाकल्प अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि साल 2018-2019 में जहां सुरक्षित एवं स्वच्छ पेयजल का 67 प्रतिशत काम पूरा किया गया था, वहीं मई 2022 तक यूपी में 96 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है

मई 2022 तक कक्षा-कक्षा में ब्लैक बोर्ड, ग्रीन बोर्ड का 100 प्रतिशत, हैंडवाशिंग यूनिट का 89 प्रतिशत, विद्यालयों की रंगाई पुताई का 96 प्रतिशत, विद्युत संयोजन व विद्युत आपूर्ति का 84 प्रतिशत और बाउंड्रीवॉल व गेट का 76 प्रतिशत काम प्रदेश में पूरा किया जा चुका है।

सोलर पैनेल से जोड़े जाएंगे स्कू्ल

प्रदेश के जिन प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बिजली की सुविधा नहीं है, उन्हें सोलर पैनेल से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही 30 जून तक सभी विद्यालयों में पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यवनाथ ने ऑनलाइन व स्मार्ट क्लास के लिए प्रभावी विषय वस्तु तैयार करने के साथ ही शिक्षा प्रदान करने के साथ ही बच्चों की पाठ्येत्तर गतिविधियों को बढ़ाने के आदेश दिए हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सभी परिषदीय विद्यालयों में बच्चों द्वारा वृक्षारोपण कर उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक भी किया जाएगा।

यूपी पुलिस में जल्द होगी 40 हजार पदों पर भर्ती, अपर मुख्य सचिव ने दी जानकारी

इन मानकों पर होगा स्कूगलों का कायाकल्प

प्रदेश में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कायाकल्पन अभियान के लिए 19 मानकों पर तेजी से काम किया जा रहा है। जिसमें सुरक्षित एवं स्वच्छ पेयजल, बालकों के लिए क्रियाशील शौचालय, बालिकाओं के लिए क्रियाशील शौचालय, दिव्यांग मैत्रिक शौचालय, बालकों के लिए क्रियाशील मूत्रालय, बालिकाओं के लिए क्रियाशील मूत्रालय, सभी शौचालयों एवं मूत्रालयों में निरंतर नल जल, शौचालयों व मूत्रालयों में टाइल्स, हैंडवाशिंग यूनिट, कक्षा एवं कक्ष की फर्श मार्बल कोटा स्टोन टाइल्स युक्त, कक्षा में ब्लैक बोर्ड ग्रीन बोर्ड 100 प्रतिशत, रसोईघर पक्की फर्श, छत एवं दीवारों की रंगाई पुताई, स्कूेलों की रंगाई पुताई, विद्युत सुरक्षित वायरिंग के साथ लाइट पंखे, विद्युत संयोजन व विद्युत आपूर्ति, डैस्क व बेंच, पाइप वाटर रनिंग वाटर, रैंप व रेलिंग और बाउंड्रीवॉल व गेट शामिल हैं।

Exit mobile version