नई दिल्ली| दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का केस सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के हाथ में देने का फैसला सुना दिया है। इस खबर को सुनकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत काफी खुश हैं। लेकिन ट्वीट कर उन्होंने दीपिका पादुकोण पर जुबानी हमला बोला है। आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण डिप्रेशन की समस्या से जूझ चुकी हैं।
उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप पार्टी, केजरीवाल ने किया एलान
सुशांत को एक ऐल्कोहॉलिक इंसान, ड्रग्स लेने वाला, रेपिस्ट और मानसिक रूप से बीमार बता रहे थे। सभी लोगों पर भड़कते हुए कंगना रनौत ने कहा कि अब सुशांत का केस सीबीआई हैंडल करेगी और हम सभी लोगों के सामने सच्चाई आएगी। इसी बीच कंगना रनौत ने एक ट्वीट करते हुए दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा। कंगना ने लिखा, ‘मेरे बाद सब बोलो- डिप्रेशन का धंधा चलाने वालों को पब्लिक ने उनकी औकात दिखा दी।’
सुशांत सिंह राजपूत की भांजी बोली- गुलशन मामा, हम सब इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस को सारे सबूत और बयान सीबीआई को सौंपने के लिए कहा है। कंगना रनौत के अलावा अक्षय कुमार, कृति सैनन, शिल्पा शेट्टी, अंकिता लोखंडे समेत कई सेलेब्स ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को सपोर्ट किया है।