सरकार के सचेतक आर के आर अनंतरामन कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं।
सूत्रों के अनुसार, श्री अनंतरामन में कुछ दिन पहले कोरोना के लक्षण नजर आये थे और सोमवार देर रात उनकी परीक्षण रिपोर्ट आयी जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अमेरिका के साथ सभी कैदियों की अदली-बदली के लिए तैयार है ईरान
गौरतलब है कि मंत्री, कंडासामी और कमलाकन्नन और विधायक एनएसजे जयबल, शिवा और भास्कर वायरस से संक्रमित हुए थे और अब ठीक हो चुके हैं जबकि पूर्व मंत्री एलुमलाई, एनआर कांग्रेस के महासचिव वी. बालन, एमएनएम की पुड्डुचेरी इकाई के अध्यक्ष डॉ. एम ए एस सुब्रमण्यन, पीसीसी उपाध्यक्ष राष्ट्रपति विनयागामूर्ति और अन्ना द्रमुक के अध्यक्ष मंडल के अध्यक्ष पांडुरंगन की कोरोना संक्रमित होने के बाद मौत हो गयी।
अफगानिस्तान : तालिबानी आतंकियों के साथ मुठभेड़, नौ अफगानी सुरक्षाबलों की मौत
केंद्रशासित प्रदेश में अब तक 23,191 व्यक्ति वायरस से संक्रमित हुए हैं और 467 रोगियों की मौत हो चुकी है।