बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक साल हो आया है लेकिन आज भी उन्हें कोई भूल नहीं पाया हैं। बीते साल 14 जून को निधन हो गया था। उनका शव बांद्रा स्थिति उनके घर में मिला था। सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत ने हर किसी को चौंका दिया था। आज उनकी पुण्यतिथि के दिन फैंस और दोस्त उन्हें याद कर रहे हैं। साथ ही दिवंगत अभिनेता के लिए भावुक पोस्ट भी साझा कर रहे हैं।
जिसमें बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट ने भी उन्हें याद किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर साझा करते हुए भावुक पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में पुलकित सम्राट ने दिवंगत अभिनेता के लिए लिखा है कि सुशांत सिंह राजपूत का जाना उनके लिए एक व्यक्तिगत नुकसान की तरह लगता है। पुलकित सम्राट ने अपने लंबे-चौड़े पोस्ट में सुशांत सिंह राजपूत के लिए लिखा, ‘एक साल हो गया है जब दुनिया ने आपको खो दिया है, और मेरा दिमाग तुरंत उस समय पर वापस चला जाता है जब हमने एक पुरस्कार समारोह में कुछ समय के लिए रास्ते पार किए थे। हमने कुछ देर हाथ मिलाया और अपने-अपने रास्ते चले गए। यादों में भावनाओं को जगाने का एक मजेदार तरीका होता है। मुझे आज भी याद है जब मैंने यह खबर सुनी कि आप नहीं रहे तो यह एक व्यक्तिगत नुकसान की तरह लगा था। और वह छोटी सी बातचीत की स्मृति आज फिर से मेरे पास दौड़ती हुई आती है।’
बिग बॉस फेम असीम रियाज ने हिमांशी संग साझा की खूबसूरत तस्वीरें
इतना ही नहीं पुलकित सम्राट ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘दुनिया ने आपको खो दिया, लेकिन आप अभी भी उन लोगों के लिए एक प्रेरणा के रूप में मौजूद हैं जो बड़े सपने देखने की हिम्मत करते हैं। आप हर छोटे शहर के लड़के की आशाओं और आकांक्षाओं में मौजूद हैं जो किसी दिन इसे बड़ा बनाने का सपना देखता है। आप उन सभी के लिए मौजूद हैं जो यह मानना चाहते हैं कि इंसान दया करने में सक्षम हैं। आप उन सबके लिए मौजूद हैं जो सपने देखने की हिम्मत करते हैं। मैं आपको इस जिंदगी में कभी नहीं जान पाया, लेकिन अगर हम एक से अधिक बार जीते हैं, तो मैं फिर से उस दुनिया का हिस्सा बनना चाहता हूं जहां आप मौजूद हैं, एक ऐसी दुनिया जो इससे कहीं ज्यादा दयालु है। सुशांत सिंह राजपूत, आपकी याद आ रही है।’