श्रीनगर। जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शनिवार सुबह तीन आतंकवादी मारे गये और एक जवान घायल हो गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह, राष्ट्रीय राइफल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने पुलवामा के जदूरा में कल देर रात तलाश अभियान शुरू किया।
CM हेमंत सोरेन ने लॉकडाउन 30 सितंबर तक बढ़ाया, लोगों से की ये अपील…
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल के जवान जब लक्षित क्षेत्र की ओर आगे बढ़ रहे थे तभी वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने उन गोलियां चलाईं। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की जिसके साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गयी।
उन्होंन बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये और एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।
करना चाहते हैं HAIR STRAIGHTENING तो अपनाएं सुरक्षित घरेलु उपाय
सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किये गये हैं। अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी थी।