जम्मू। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा सेना के वाहनों पर की गई गोलीबारी के एक दिन बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने शुक्रवार को राजौरी-पुंछ जिले के डेरा की गली में घटनास्थल का दौरा किया और 30 संदिग्धों को हिरासत में लिया।
गौरतलब है कि गुरुवार काे राजौरी में सेना के जवानों को ले जा रहे वाहन पर आतंकवादी हमले में छह जवान शहीद और अन्य दो घायल हुए थे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जांच के लिए 30 संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है। सूत्रों ने कहा, “ राजौरी जिले के डेरा की गली के वन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, जहां गुरुवार को सेना के दो वाहनों पर भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया था।”