Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Pune Bus Rape Case: तीन दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा कुकर्मी दत्तात्रेय, 13 टीमें कर रही थीं तलाश

Pune bus rape case

Pune bus rape case

पुणे। पुणे के स्वारगेट बस स्टेशन पर एक बस के अंदर युवती (26) के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म (Pune Bus Rape Case) मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, पुणे के स्वारगेट बस स्टेशन पर बस के अंदर 26 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने वाले एक व्यक्ति को शुक्रवार को वारदात के तीन दिन बाद शिरूर तहसील से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान दत्तात्रेय गाडे के रूप में हुई है।

हिस्ट्रीशीटर दत्तात्रेय गाडे (37) ने मंगलवार सुबह एसटी बस के अंदर कथित तौर पर युवती के साथ बलात्कार (Pune Bus Rape Case) किया। गाडे, पुणे और अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन-स्नैचिंग के आधा दर्जन मामलों में नामित है। वह एक अपराध में 2019 से जमानत पर बाहर है।

बागी नेताओं की रैली में बड़ा धमाका, 11 की मौत, 65 घायल

आरोपियों को पकड़ने के लिए राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर पुलिस की 13 टीमें तैनात की गईं। पुलिस ने गुरुवार को पुणे जिले के शिरूर तहसील में स्थित गन्ने की फसल के इलाकों में तलाशी अभियान के तहत खोजी कुत्तों और ड्रोन को भी तैनात किया था।

एक लाख रुपए का इनाम घोषित

अधिकारी ने कहा कि कि गांव में तलाशी अभियान के लिए खोजी कुत्तों को भी बुलाया गया है।उन्होंने बताया कि पुणे पुलिस गाडे की गिरफ्तारी में मदद के लिए विश्वसनीय सूचना देने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की पहले ही घोषणा कर चुकी है।अधिकारी ने कहा कि पुणे शहर में पुलिस ने गाडे के मित्रों, रिश्तेदारों और परिचितों सहित कई लोगों से पूछताछ की।

Exit mobile version