Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुणे: फैशन स्ट्रीट मार्केट में लगी भीषण आग, 500 दुकानें जलकर खाक

fire in Fashion Street Market

fire in Fashion Street Market

महाराष्‍ट्र के पुणे के कैंप इलाके में स्थिति फैशन स्ट्रीट मार्केट में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि मार्केट में मौजूद लगभग सभी दुकानें जलकर खाक हो गईं।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। इस हादसे में किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फैशन स्ट्रीट की सभी 500 दुकानें जलकर राख हो गईं।

शुक्रवर देर रात करीब 11 बजे पुलिस को जानकारी दी गई कि कैंप इलाके में फैशन स्ट्रीट पर आग लग गई है। आग लगने की जानकारी के बाद फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

पुणे कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ अमित कुमार ने बताया कि रात में लगी आग इतनी तेजी से फैली कि पूरी फैशन स्ट्रीट जल गई। काफी मशक्‍कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

दूसरे दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर, फटाफट चेक करें आज के रेट

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक फैशन स्ट्रीट मार्केट में कपड़े और जूते का काम होता है। इस बाजार में 500 से अधिक स्‍टॉल हैं। कपड़ों और जूते की मार्केट होने के कारण आग काफी तेजी से फैली और सबकुछ जलकर खत्‍म हो गया।

Exit mobile version