Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महाभारत के पुनीत इस्सर ने बताया- चीरहरण सीन को लेकर जारी हुआ था गैर-जमानती वारंट

Duryodhana Cheer Haran Scene

महाभारत दुर्योधन

नई दिल्ली| कपिल शर्मा के शो में हाल ही में महाभारत के स्टार कास्ट पहुंचे। इस दौरान सभी ने शो को लेकर कई दिलचस्प किस्से बताए। वहीं पुनीत ने इस दौरान बताया कि कैसे चीरहरण सीन को लेकर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया था।

शो कौन बनेगा करोड़पति में कंटेस्टेंट से पूछा सुशांत सिंह राजपूत को लेकर सवाल

पुनीत इस्सर ने बताया कि 30 साल पहले एक बार जब वह ड्राइव कर रहे थे। एक पुलिस की वैन आई और उनसे गाड़ी रोकने को कहा। पुनीत ने बताया कि उन्हें पहले लगा कि उन्होंने गलती से सिग्नल तोड़ दिया है। लेकिन पुलिस ने उन्हें बताया कि उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है। उन्होंने बताया कि पुनीत, गूफी पेंटल, नरेंद्र शर्मा, राही मासूम रजा, बी आर चोपड़ा के खिलाफ चीरहरण सीन की वजह से केस दर्ज हुआ था। सभी शॉक्ड हो गए थे।

पुनीत ने आगे बताया कि बीआर चोपड़ा ने फिर वकील हायर किया और चीजें ठीक हो गई थी। लेकिन फिर 28 साल बाद दोबारा उन्हें समन भेजा गया इसी केस पर। अब क्योंकि बी आर चोपड़ा, रवि चोपड़ा, नरेंद्र शर्मा, राही मासूम रजा नहीं रहे तो पुनीत, गूफी ने वकील किया और केस को रफा-दफा किया। जब वे वाराणसी गए केस के लिए तो जिस आदमी ने कम्प्लेंट की थी उसने कहा कि उसे हमारे साथ सिर्फ फोटो क्लिक करानी थी।

शो कौन बनेगा करोड़पति में कंटेस्टेंट से पूछा सुशांत सिंह राजपूत को लेकर सवाल

पुनीत ने आगे एक फनी किस्सा शेयर करते हुए बताया कि एक बड़े उद्योगपति ने पूरी कास्ट को डिनर के लिए इन्वाइट किया था। घर की औरतें खाना परोस रही थीं, लेकिन उनके दुर्योधन के किरदार की वजह से उन औरतों ने पुनीत को खाना नहीं परोसा और अपने कुक से उन्हें खाना दिया। पुनीत ने यह भी बताया कि वे औरतें, रूपा गांगुली को अंदर लेकर गईं और उनके कान में कहा कि तुम दुर्योधन के साथ में क्यों बैठी हो।

Exit mobile version