Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, कहा- बाकी मंत्री भी टेस्ट कराएं

चंडीगढ़। पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा का कोरोना टैस्ट पाजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों के संपर्क में आने वाले मंत्रियों तथा सभी विभागीय सचिवों से अपना टैस्ट कराने का आग्रह किया है।

सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने भी अपना कोरोना टैस्ट कराया,जो नेगेटिव आया। सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा तथा महिला बाल विकास मंत्री अरूणा चौधरी ने आज अपना टैस्ट कराया तथा कई ने कल टैस्ट कराया।

लखनऊ में सीएम सोशल मीडिया टीम तक पहुंचा कोरोना, 2 कर्मचारी मिले पॉजिटिव

कांग्रेस के दो विधायकों ने आज टैस्ट कराया और उनके नतीजों का इंतजार है। मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान कैप्टन सिंह ने सभी मंत्री तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों से भी अपना टैस्ट कराने का आग्रह किया।

विशेषकर वो अपना टैस्ट जरूर करायें जो कोरोना संक्रमित आईएएस अथवा पीसीएस अधिकारियों के संपर्क में आए हों। उन्होंने कहा कि बाजवा के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। ऐसे हालात में लोगों के संपर्क में आने वालों को सतर्क रहने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कोरोना के तेजी से पांव पसारने के चलते लोगों को इस महामारी के लक्षण आते ही अपना टैस्ट करानेे में कोताही नहीं बरतनी चाहिये । शुरूआती दौर में इसका पता लगने से कोरोना को हराया जा सकता है तथा मौत के मुंह में जाने से बचा जा सकता है ।

Exit mobile version