Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पानी पर घटिया राजनीति न करें पंजाब के नेता: मुख्यमंत्री

CM Nayab Singh

CM Nayab Singh

पंचकूला: हरियाणा के अतिरिक्त पानी की मांग को लेकर लगातार पंजाब से विवाद गहराता जा रहा है। यह मामला गत चार दिनों से तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है। इसी बीच पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने जहां आपात स्थिति भांपते हुए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई, वहीं इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh) का बयान भी सामने आया।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh) ने पंजाब के नेताओं से आग्रह किया कि पंजाब सरकार और नेता पंजाब के लोगों के लिए काम करें और उनके हित में काम करें। उन्होंने कहा कि पंजाब के नेता पानी के मामले पर घटिया राजनीति न करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अपना हक मांग रहे है और जितना पानी हरियाणा को पहले से मिलता रहा है, उतना ही मांगा जा रहा है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh) ने कहा कि हरियाणा सिंचाई के लिए नहीं पीने के लिए पानी मांग रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब गुरुओं की धरती है और गुरुओं को हम प्रणाम करते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा बाहर का नहीं है, पंजाब से ही निकला है। पानी बर्बाद होकर पाकिस्तान चला जाएगा: मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी प्राकृतिक स्त्रोत है। यदि हरियाणा को पानी नहीं दिया गया तो भी यह पानी बर्बाद (वेस्ट) होकर पाकिस्तान चला जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो पाकिस्तान भारत के निर्दोष लोगों की जान ले रहा है, उसे पानी क्यों दिया जाए, उसे किसी कीमत पर पानी नहीं दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री सैनी (CM Nayab Singh) ने कहा कि यदि हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने से पंजाब को पीने के पानी की जरूरत पड़ेगी तो हरियाणा से जमीन का पानी भी ट्यूबवेल के जरिए निकालकर पंजाब को देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब गुरुओं की परंपरा को निभाये, न कि पानी पर राजनीति करें।

Exit mobile version