Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Punjab : पाकिस्तान की काली करतूत, ड्रोन से भेजे 11 ग्रेनेड बरामद

pakistan smuggled granade

pakistan smuggled granade

पंजाब। पुलिस को पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए भेजे गए 11 ग्रेनेड बरामद करने में सफलता मिली है। पंजाब के गुरदासपुर में भारत पाकिस्तान सरहद पर स्थित कस्बा दोरांगला के गांव सलाच से यह ग्रेनेड बरामद किए गए। ग्रेनेड सरहद से करीब पौना किलोमीटर की दूरी पर गिराए गए और उन्हें काफी अच्छे से पैक किया गया था। पुलिस की ओर से दो लोगों को शक के आधार पर पकड़ा गया था, लेकिन जांच में उनका कोई लिंक सामने नहीं आया है।

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा का पोता सामूहिक दुष्कर्म के आरोप गिरफ्तार

19 दिसंबर को करीब साढ़े ग्यारह बजे बीएसएफ की 58 बटालियन ने बीओपी चक्करी के पास पाकिस्तान की ओर से आए ड्रोन की आवाज सुनी थी। बीएसएफ के जवानों की ओर से 18 राउंड फायर भी किए गए थे। इसके बाद बीएसएफ, पंजाब पुलिस और अन्य एजेंसियों की टीमों की ओर से बार्डर के पास के इलाकों में तलाशी अभियान भी चलाया गया था। इसी सर्च के दौरान गुरदासपुर से यह ग्रेनेड बरामद किए गए हैं।

यूपी: कमरे में अंगीठी जलाकर सो रही थीं तीन बहनें, दम घुटने से दो की मौत

सर्च के दौरान ही पुलिस टीम को रविवार देर शाम करीब छह बजे सलाच में शिंकजेनुमा (अंडे की पैकिंग) पैक किए गए 11 ग्रेनेड बरामद हुए। एसएसपी सिंह ने बताया कि इन ग्रेनेड पर कोई मार्क नहीं लगा है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि यह कहां के बने है। उन्होने बताया कि ग्रेनेड मिलने के बाद पुलिस ने दो लोगों से शक के आधार पर जांच की। लेकिन उनका कोई भी लिंक सामने नहीं आया। इस संबंधी थाना दोरांगला में मामला दर्ज कर बेहद बारीकी से छानबीन भी की जा रही है।

Exit mobile version