Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पंजाब ने मुंबई को हार के मुँह में धकेला, महंगी पड़ी राहुल की पारी

Punjab pushes Mumbai to defeat

Punjab pushes Mumbai to defeat

आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। आज सीजन का 17वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच चेन्नई में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पंजाब ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई टीम ने 132 रन का टारगेट दिया। जवाब में पंजाब किंग्स ने 1 विकेट गंवाकर 110+ रन बना लिए हैं। फिलहाल, ओपनर लोकेश राहुल और क्रिस गेल क्रीज पर हैं। दोनों के बीच फिफ्टी की पार्टनरशिप हुई।

टॉस हारकर मुंबई ने पंजाब को 132 रन का लक्ष्य दिया

53 रन पर पंजाब किंग्स को पहला झटका लगा। मयंक अग्रवाल 20 बॉल पर 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। स्पिनर राहुल चाहर की बॉल पर सूर्यकुमार ने उनका कैच लिया। राहुल ने सबसे ज्यादा फिफ्टी के मामले में धोनी को पीछे छोड़ालोकेश राहुल ने IPL में 24वीं फिफ्टी लगाई।

विश्व पुस्तक दिवस पर अमेजन लेकर आया है ये खास ऑफर

राहुल ने यह उपलब्धि 86वें मैच में हासिल की। जबकि धोनी ने 208 मैच में 23 फिफ्टी लगाईं। साथ ही राहुल ने सबसे ज्यादा फिफ्टी के मामले में रोबिन उथप्पा की बराबरी कर ली है। संयोग है कि तीनों ही विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।

 

 

Exit mobile version