Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने सुधार हेतु अभिभावक-शिक्षक बैठकें आयोजित करने के निर्देश

Punjab Achievement Survey

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग

चंडीगढ़| पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने पहली से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई का मूल्यांकन करने और इसमें और सुधार लाने के लिए दो और तीन नवम्बर को राज्य के सभी स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एग्जाम से दो माह पहले होंगे प्रैक्टिकल

विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि इन बैठकों में शिक्षकों को विद्यार्थियों, अभिभावकों, पंचायत सदस्यों और सम्बंधित पक्षों से सम्पर्क करने को कहा गया है ताकि जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई में कमियों और  कमज़ोरियों का पता लगाकर इसे और बेहतर बनाया जा सके।

इन बैठकों के दौरान पंजाब एचीवमेंट सर्वेक्षण (पी.ए.सी.) पर विशेष ज़ोर देने के निदेर्श दिए गए हैं। यह सवेर्क्षण 11 नवम्बर को कराया जा रहा है। इस समूची कवायत का मुख्य उद्देश्य बच्चों की पढ़ाई को और अधिक योजनाबद्ध बनाना है।

Exit mobile version