नई दिल्ली| अभिनेत्री कंगना रनौत ने भले ही एक बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग वाली दादा बताने वाला ट्वीट डिलीट कर दिया है, लेकिन अब भी इस पर विवाद थमा नहीं है। अब पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ ने कंगना रनौत पर हमला बोलते हुए कहा है कि किसी को इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए कि किसी को कुछ भी बोल जाए।
दरअसल जिन बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग वाली दादी बताते हुए कंगना ने ट्वीट किया था, वह पंजाब के बठिंडा की महिंदर कौर हैं। बीबीसी की ओर से महिंदर कौर से बातचीत के वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए ही दिलजीत दोसांझ ने कंगना पर हमला बोला है।
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फेम जीशान कादरी के खिलाफ FIR दर्ज
दिलजीत ने लिखा है, ‘प्रूफ के साथ सुन लो कंगना रनौत। जो पॉलिटिक्स करनी है करो। लेकिन हमारी माताओं को कुछ भी कहने से पहले तमीज सीखो। बंदा इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए कि कुछ भी बोल जाए।’ मणिकर्णिका की ऐक्ट्रेस पर दिलजीत की टिप्पणी का कई अन्य पंजाबी स्टार्स ने भी समर्थन किया है। दिलजीत की पोस्ट पर पंजाबी सिंगर Jazzy B और Ammy Virk ने भी टिप्पणी की है।
बता दें कि तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का दिलजीत दोसांझ समेत पंजाबी इंडस्ट्री के तमाम स्टार समर्थन कर रहे हैं। इससे पहले हिमांशी खुराना ने भी कंगना पर तीखा हमला बोला था। यहां तक कि दोनों के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग इतनी बढ़ गई कि कंगना रनौत ने हिमांशी खुराना को ट्विटर पर ब्लॉक ही कर दिया। कंगना की ओर से ब्लॉक किए जाने पर भी हिमांशी ने तंज कसते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था, वो करता ब्लॉक।