Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में अब तक 12.76 लाख मीट्रिक टन धान खरीद, किसानों को 1445.506 करोड़ रुपए का भुगतान

Paddy

Paddy

उत्तर प्रदेश सरकार ने मूल्य समर्थन योजना के तहत स्थापित किये गये धान क्रय केन्द्रों के माध्यम से, अब तक 1276284.52 मीट्रिक टन धान किसानों से सीधे क्रय किया है जबकि पिछले साल इस अवधि में 814543.31 मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी थी।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में इस वर्ष लगभग डेढ़ गुना अधिक खरीद हुई है। इस योजना से अब तक 223912 किसान लाभान्वित हुए हैं तथा किसानों को 1445.506 करोड़ रूपये का भुगतान उनके खातों में सीधे किया गया है।

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की गोली मारकर हत्या, पांच लाख की लूट

खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज 58176.93 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। प्रदेश सरकार ने खरीफ क्रय वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत 55 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है, जिसके सापेक्ष अब तक करीब 23.21 प्रतिशत खरीद की जा चुकी है।

उल्लेखनीय है कि धान खरीद वर्ष 2020-21 में धान का समर्थन मूल्य धान कॉमन 1868 रूपये प्रति कुन्तल व ग्रेड-ए 1888 रूपये प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है।

Exit mobile version