Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर पुरोहित की मौत

Lightning

Lightning

हरदोई। जिले में आज तड़के सुबह कुछ देर की बारिश और आकाशीय बिजली (Lightning)  की चपेट में आने से एक पुरोहित की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहाँ बताया बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेहटी खुर्द गांव निवासी कमलेश पाठक(45) पुत्र रामसनेही की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गयी। दरअसल कमलेश आज तड़के सुबह करीब साढ़े तीन बजे एक मन्दिर से रामचरित मॉनस का पाठ करके अपने घर वापस जा रहे थे।

रास्ते में अचानक खराब हुए मौसम के बाद बारिश और आकाशीय बिजली (Lightning)  चमकने लगी। इसी दौरान एक खेत से गुजरने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से झुलसने के बाद उनकी मौत हो गई।

सुबह गांव वालो को उनका शव खेत में पड़ा मिला जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वही आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत की सूचना के बाद प्रशासन के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेजी गयी है जो मृतक परिवार के लिए सरकारी मुआवजे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

Exit mobile version