Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्वांचल विश्वविद्यालय : 05 अक्टूबर तक बीएड कॉलेजों की सूची हो जाएगी अपलोड

VBSPU

बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय

जौनपुर| बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसलिंग की तैयारी को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से कहा है कि कल 05 अक्टूबर तक बीएड के समस्त कॉलेजों की सूची संबंधित वेबसाइट पर अपलोड कर दें, जिससे काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

प्रवेश परीक्षा का परिणाम छह सितंबर को घोषित हो चुका है। 19 अक्टूबर से काउंसिलिग प्रस्तावित है। इसके लिए सभी कुलसचिवों को विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार में आने वाले समस्त बीएड महाविद्यालयों की सूची पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है।

मॉडल संस्कृति स्कूल में सत्र 2021-22 दाखिले शुरू, मिलेगी सीबीएसई की मान्यता

उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव मनोज कुमार ने कहा है कि काउंसिलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित होने वाले महाविद्यालयों की संबद्धता से संबंधित मान्यता की अंतिम तिथि 30 सितंबर रही।

सभी विश्वविद्यालयों को संबद्ध महाविद्यालयों की सूची पोर्टल पर अपलोड करने के लिए पांच अक्टूबर तक सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके बाद किसी भी दशा में महाविद्यालय का नाम सम्मिलित करने पर विचार नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version