साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 का अलग ही जलवा नजर आ रहा है। आज के दौर में किसी फिल्म का कलेक्शन अगर 200-300 करोड़ रुपये का होता है तो उसे बहुत ज्यादा नहीं माना जाता है। लेकिन अगर फिल्म 500 करोड़ कमाती है तो ये एक बड़ी बात होती है। भले ही Pushpa 2 का बजट ही 500 करोड़ रुपये है लेकिन फिल्म ने इन 3 दिन में ही अपना बजट वसूल लिया है। फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। इसी के साथ ये मूवी सबसे कम समय में 500 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं।
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस मैथरी मूवी मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस संग ये खुशखबरी शेयर की है। टीम की तरफ से पुष्पा का एक पोस्टर शेयर किया गया है। इसी के साथ लिखा है- भारतीय सिनेमा में सबसे तेज 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन गई है Pushpa 2। वाइल्डफायर की फिल्म अब देश की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। ये फिल्म बाकी सभी रिकॉर्ड्स को एक-एक कर के ध्वस्त कर रही हैं।
टूट गए जवान-आर आर आर के रिकॉर्ड
शाहरुख खान की जवान बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इस फिल्म को 500 करोड़ के जादुई आंकड़े तक पहुंचने में 4 दिन का वक्त लगा था। वहीं आर आर आर को 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के लिए 3 दिन का वक्त लगा था।
पुष्पा ने भी कमाल कर दिखाया है।
Pushpa 2 ने रच दिया इतिहास, रिलीज से पहले ही किया इतने करोड़ का कारोबार
फिल्म ने 500 करोड़ कमाने में 3 दिन का समय लिया है। इस लिहाज से फिल्म सबसे तेज 500 करोड़ कमाई करने वाली फिल्म बन गई है और आर आर आर की बराबरी कर ली है। वहीं फिल्म ने शाहरुख खान की जवान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।