Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Pushpa 2 ने रच दिया इतिहास, रिलीज से पहले ही किया इतने करोड़ का कारोबार

Pushpa 2

Pushpa 2

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Pushpa 2 : द रूल’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। मेकर्स ने सुपरस्टार के जन्मदिन के मौके पर फिल्म का टीजर सभी के साथ शेयर किया था। अल्लू अर्जुन की टीजर में झलक देखने के बाद सभी को यकीन हो गया था कि ये फिल्म बड़ा धमाका करेगी। हालांकि अभी तक फिल्म का प्रमोशन तक शुरू नहीं किया है और पिक्चर ने ताबड़तोड़ कारोबार करना शुरू कर दिया है। रिलीज से पहले ही पुष्पा 2 ने करोड़ों की कमाई कर ली है।

साल 2021 में फिल्म पुष्पा: द राइज ने बॉक्स फिस पर जबरदस्त कमाई की थी। अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज से पहले ही बिजने करना शुरू कर दिया है। एक रिपोर्ट की मानें तो अल्लू अर्जुन की फिल्म के थिएटर पर आने से पहले ही कमाई के मामले में 1000 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। पुष्पा एक बड़ा ब्रांड बन चुकी है। इस फिल्म के दूसरे पार्ट्स का दर्शक दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं। एक तरफ जहां मेकर्स फिल्म के काम को लेकर बिजी चल रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ वह फिल्म के बज को कम भी नहीं होने दे रहे हैं।

ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के अनुसार, Pushpa 2 ने इतिहास रच दिया है। ये पहली इंडियन फिल्म है जिसने प्री-रिलीज या प्री-बॉक्स ऑफिस बिजनेस के दौरान 1000 करोड़ की कमाई कर ली है। ये कारनामा केजीएफ चैप्टर 2 और आरआरआर भी नहीं कर पाई थीं। हिंदी डब भाषा के लिए, थिएट्रिकल राइट्स की कीमत 200 करोड़ रुपये है।

21 साल की हुई अजय देवगन की लाड़ली, काजोल ने शेयर की अनदेखी क्यूट तस्वीरें

साउथ इंडियन क्षेत्रों के थिएटर राइट्स की कीमत 270 करोड़ बताई जा रही है। ओवरसीज मार्केट में 100 करोड़ या उससे अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है। सिर्फ थिएट्रिकल राइट्स के जरिए ये फिल्म 550 करोड़ से ज्यादा का कारोबर कर चुकी है।

खबरों की मानें तो नेटफ्लिक्स ने पुष्पा 2 के स्ट्रीमिंग राइट्स के लिए 275 करोड़ रुपये ऑफर किए हैं। इसके अलावा, ऑडियो और सैटेलाइट राइट्स को मिलाकर ये अमाउंट करीब 450 करोड़ के करीब पहुंचता है। वहीं इन आंकड़ों में इसके थिएट्रिकल राइट्स भी जोड़ दिए जाएं तो फिल्म का प्री-रिलीज बिजनेस 1000 करोड़ का आंकड़ा छू रहा है।

Exit mobile version