काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ (Pushpa Kamal Dahal Prachanda) की पत्नी सीता दहल का लंबी बीमारी के बाद बुधवार की सुबह हृदयाघात से निधन हो गया। 69 वर्षीय सीता ने बुधवार को काठमांडू के नॉर्विक इंटरनेशनल हॉस्पिटल में अंतिम श्वांस ली।
सीता लंबे समय से तंत्रिका तंत्र संबंधी एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित थीं। उनके परिवार में चार संतान हैं। नके परिवार में पति प्रचंड, दो बेटियां गंगा और रेनू दाहाल हैं।
पुत्र प्रकाश दाहाल और बेटी ज्ञानू केसी का निधन हो चुका है। पुत्र की मौत के बाद वो सदमे में थीं। वो अपने पति प्रचंड के राजनीतिक सफर में खास सहयोगी रही हैं। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर किया जाएगा।
पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को नेपाल के अपने समकक्ष पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ (Pushpa Kamal Dahal Prachanda) की पत्नी सीता दाहाल के निधन पर शोक जताया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
Jyoti Maurya Case: मनीष दुबे पर बड़ा एक्शन, होमगार्ड कमांडेंट पद से सस्पेंड
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सीता दाहाल के निधन से बहुत दुखी हूं। मैं प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।’’