Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किचन में लगाएं ये तस्वीर, घर में भरा रहेगा है अन्न का भंडार

Maa Annapurna

Maa Annapurna

किसी भी घर मे रसोई की एक अहम भूमिका होती है। रसोई का अन्नपूर्णा देवी (Maa Annapurna) का स्थान माना जाता है। इस स्थान मर्यादा और गरिमा हमेशा बनाए रखना चाहिए। रसोई घर की समय पर सफाई करना और गंगाजल से शुद्धिकरण करना चाहिए। रसोई घर को गंदा रखने से मां अन्नपूर्णा (Maa Annapurna) अप्रसन्न हो जाती है। धीरे-धीरे घर में आर्थिक समस्याएं आने लगती हैं। अन्न का भंडार खाली होने लगता है। जीवन में कई तरह की परेशानी उत्पन्न हो जाती है। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि रसोई घर के बाहर भगवान शिव के साथ अन्नपूर्णा मां की एक तस्वीर लगाने से आपको कई प्रकार के लाभ मिलते हैं। आइये जानते हैं क्यों इस तस्वीर को रसोई में लगाना शुभ होता है।

मां अन्नपूर्णा (Maa Annapurna) की तस्वीर लगाने से लाभ

– आपके घर में अन्न का भंडार हमेशा भरा रहता है।

– रसोई घर में बनाए गए भोजन में सात्विकता और पवित्रता बनी रहती है।

– भोजन बनाते समय अपवित्र सोच और क्रोध नहीं आता है।

– रसोई घर में बनाया गया भोजन स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।

– पारिवारिक रिश्तों में मधुरता बनी रहती है।

– इस तस्वीर से रसोई घर में सकारात्मकता आती है।

– स्नेह, प्रेम के साथ प्रगति और प्रतिष्ठा बनी रहती है।

– यह तस्वीर घर में पैसों की बरकत को बढ़ाती है।

रसोई घर में मां अन्नपूर्णा (Maa Annapurna) का फोटो लगाने के नियम

1.  गुरुवार या शुक्रवार सबसे पहले रसोई घर को अच्छे से साफ करें।

2. रसोई घर में अच्छे से गंगाजल का छिड़काव करें।

3. रसोई घर की उस दीवार को भी गंगाजल से स्वच्छ करें जिस पर तस्वीर लगानी है।

4. गैस, चूल्हे या स्टोव पर आप खाना पकाते हैं, उसकी विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करें और माता अन्नपूर्णा की प्रार्थना करें।

5. रसोई घर में किचन में भगवान शिव तथा अन्नपूर्णा स्वरूप देवी पार्वती की आराधना करनी चाहिए और मां से विनती करें कि उनके घर में कभी भी अन्न की, खाने-पीने की कमी न रहे।

6. अन्नपूर्णा माता के मंत्र, स्तोत्र, आरती तथा कथा का वाचन करके इस तस्वीर को रसोई घर के उत्तर या पूर्व दिशा में चिपकाएं।। माता की कृपा से आपके घर के भंडार हमेशा भरे रहेंगे।

7. भोजन पकाने वाले चूल्हे का हल्दी, कुमकुम, चावल, पुष्प, धूप और दीपक जलाकर पूजा करें।

8. मां अन्नपूर्णा (Maa Annapurna) की तस्वीर के सामने रसोई घर में ही घर का हर सदस्य मां से प्रार्थना करें कि हे माता हमारे घर-परिवार में सदैव अन्न जल भरा रहे। पूजन और तस्वीर लगाने के बाद अपने घर में बना हुआ भोजन गरीबों को जरूर खिलाएं

Exit mobile version