Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर में होगी खुशियों की बरसात, दरवाजे पर लगाएं ये एक चीज

Toran

Toran

घर के बाहर हम कुछ न कुछ ऐसी चीजों को लगते है जिससे हमारे घर मे बुरी बालाओ का प्रवेश न हो पाए, और ऐसे मे जब घर के बाहर तोरण (Toran) लगी हो तो घर मे सुख शांति बनी रहती है. तोरण का घर के बाहर लगाने का अपना महत्व होता है जिससे घर मे बुरे विचार, बुरी बलाए नहीं आती है, और साथ ही घर मे कभी भी पैसो की कमी नहीं होती है.

तो आइये जानते है घर के बाहर तोरण (Toran) क्यों लगाना आवश्यक है .

1. तोरण लगाना घर की सुख समृधि मे बढ़ोतरी करना है. इसकी वजह से घर मे कभी भी पेसो की कमी नहीं हो पाती है.

2. तोरण लगाने से घर मे बुरी चीजों का समावेश नहीं हो पाता है.

3. अशोक के पत्तो की तोरण लगाना और भी शुभ रहता है. क्यों की अशोक के पत्तो मे देवताओ का वास रहता है.


4. तोरण घर के मेन गेट पर बहुत ही खास माना जाता है क्यों की यह घर मे सकारात्मकता को बनाये रखता है.

5. तोरण लगाने से घर का मेन गेट अगर गलत दिशा मे भी हो तो किसी भी चीज़ का दुस्प्रभाव नहीं हो पाता है.

Exit mobile version