Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस कृष्ण जन्माष्टमी घर पर लगाएं ये तस्वीरें

जन्माष्टमी

जन्माष्टमी

धर्म डेस्क। हम सभी चाहते हैं कि घर में सुख-शांति बनी रहे, घर के सभी सदस्य स्वस्थ्य और खुशहाल जीवन जिएं एवं घर में अन्न-धन की कमी न हो। लेकिन हमारे न चाहते हुए भी कई बार हमें मानसिक, शारीरिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कई समस्याओं का समाधान हम बड़े ही सहज तरीकों को अपनाकर कर सकते हैं। भगवान श्री कृष्ण ऐसे ही देव हैं जिन्होंने हमारी संस्कृति, संगीत और शिल्पकला को तो प्रभावित किया ही है,साथ ही साथ निस्वार्थ प्रेम, मित्रता और परसेवा का संदेश भी दिया है। उनके गुणों का अनुकरण करके व्यक्ति ऊर्जा,बुद्धि,शक्ति और आत्म विश्वास प्राप्त कर सकता है। संपूर्ण जीवन के प्रतीक श्री कृष्ण की उपासना से सुख, शांति, आरोग्य एवं लाभ की प्राप्ति होती है एवं इनका वास्तुदोष निवारण में भी बड़ा महत्व है। घर, कार्यस्थल या फिर किसी विशेष प्रयोजन के लिए किस स्वरुप के श्री कृष्णजी कहां लगाए जाएं जिससे भगवान प्रसन्न होकर वहां की नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर अपने भक्तों की परेशानियों को दूर कर सकें।

प्रेम और स्नेह को बढ़ाते हैं श्री कृष्ण

यदि पति-पत्नी में हमेशा अनबन बनी रहती हो या आए दिन आपस में लड़ाई-झगड़ा होता हो तब वैवाहिक रिश्तों में मधुरता लाने के लिए उत्तर दिशा में नाचते हुए मयूर या राधा-कृष्ण की आलिंगनवद्ध पेंटिंग लगाना अच्छा होता है।

संतान प्राप्ति के लिए

संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले दंपत्तियों को श्री कृष्ण के बालरूप या गाय-बछड़े की तस्वीर शयनकक्ष में लगानी चाहिए।

आत्मविश्वास में वृद्धि के लिए

यदि परिवार के सदस्यों में आपसी तालमेल और आत्मविश्वास की कमी हो, तो अंगुली पर गोबर्धन पर्वत उठाए हुए भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर को ऐसी जगह लगाना चाहिए जहां से आपकी नज़र बार-बार उस पर पड़े। तस्वीर लगाते समय ध्यान रहे कि तस्वीर में श्री कृष्ण के अलावा उनके साथ ग्वाल-बाल, सखा भी जरूर हो।

भक्ति की भावना को बढ़ाने के लिए

परिवार के सदस्यों में धार्मिक भावना बनाए रखने के लिए पूर्व या उत्तर दिशा में श्री कृष्ण की आराधना करते हुए अथवा भजन करते हुए मीराबाई का चित्र लगाना काफी शुभ होता है। इस चित्र को घर में लगाने से परिवार के सदस्यों में आपसी विश्वाश भी मजबूत होता है।

साहस और सफलता के लिए

जीवन में निडरता, उत्साह, साहस और सफलता पाने के लिए घर की उत्तर दिशा में यमुनाजी के जल में  कालिया नाग के ऊपर भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप की नृत्य मुद्रा की तस्वीर लगाना बहुत लाभकारी होगा।

भरी-पूरी रहेगी आपकी रसोई

आपकी रसोई में कभी किसी खाद्य सामग्री की कमी न हो एवं रसोई में कोई भी वास्तुदोष हो तो पूर्व दिशा की ओर लड्डू गोपालजी की माखन खाते हुए की तस्वीर लगाना बहुत शुभ फलदाई रहेगा।ध्यान रहे खाना बनाते समय भोजन को झूठा न करें।

लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

घर में सुख,शांति,सौभाग्य एवं धन लाभ के लिए घर की उत्तर दिशा में लक्ष्मी-नारायण की तस्वीर लगाना बहुत लाभकारी एवं शुभ माना गया है।

Exit mobile version