Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीडब्ल्यूडी अधिकारी बनकर करता था ठगी, जालसाज गिरफ्तार

jaalsaaj arrested

jaalsaaj arrested

लखनऊ। खुद को पीडब्ल्यूडी का अधिकारी बताकर लोगों को नौकरी के नाम पर ठगने वाले जालसाज को गुड़म्बा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से इण्डिगो कार मिली है। जिसकी नंबर प्लेट पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ है।

थाना प्रभारी गुड़म्बा ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पीडि़त ने तहरीर दी थी। पीडि़त का आरोप था कि आरोपित ने खुद को पीडब्ल्यूडी का अधिकारी बताया था। उसने सरकारी विभाग में नौकरी लगवाने का दावा किया था, जिसके एवज में बतौर घूस हजारों रुपये लिये थे। लंबे समय के बावजूद भी पीडि़त की नौकरी नहीं लगी।

इस पर पीडि़त आरोपित ने पैसों की वापसी के लिए कहने लगा। आरोपित ने पीडि़त को फटकार कर भगा दिया था। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की थी। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपित को इलाके से ही गिरफ़्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम जागृति बिहार कल्याणपुर गुड़म्बा निवासी संदीप गुप्ता बताया है। पुलिस के मुताबिक आरोपित मूल रूप से गल्ली मण्डी काशी राम कालोनी नैनी प्रयागराज का रहने वाला है। इसके पूर्व वह माया पुरम डिप्टी खेड पारा में रहता था। आरोपित के खिलाफ जालसाजी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है।

कार में लिखा था उत्तर प्रदेश सरकार

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित के कब्जे से टाटा इण्डिगो कार बरामद हुई है। जिसकी नंबर प्लेट पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ है। पुलिस के अनुसार कार में दो न बर प्लेटें लगी हुई थीं। एक न बर प्लेट पर पल्सर गाड़ी का न बर था, जबकि दूसरी न बर प्लेट पर कानपुर की गाड़ी का न बर था। पुलिस ने बताया कि कार के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है।

Exit mobile version