मुजफ्फरपुर। बिहार में चाय की दुकानें खोलने की होड़ मची हुई है। एमबीए चायवाला, ग्रेजुएट चायवाली, पोस्ट ग्रेजुएट चायवाली के बाद अब कैदी चायवाला (Qaidi Chaiwala) आ गया है। यह दुकान मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में खुली है। यह दुकान अपने नाम की वजह से चर्चा में बनी हुई है। लोग नाम सुनकर चाय पीने पहुंच रहे हैं।
अमूमन जेल के नाम से ही सिहरन पैदा हो जाती है, लेकिन मुजफ्फरपुर में एमबीए कर चुके बिट्टू ने जेल का लुक देते हुए चाय की दुकान खोली है। यह दुकान देखने में पूरी तरह से जेल के लॉकअप की तरह दिखती है। कैदी चाय वाला के नाम से खुली इस दुकान पर लोग चाय की चुस्कियां लेने पहुंच रहे हैं।
शहर में यह दुकान अपने नाम को लेकर चर्चा में है। कैदी चाय वाला दुकान में चाय पीने पहुंचे लोगों ने कहा कि यह नाम कुछ अलग है। नाम सुनकर ही यहां चाय पीने चले आए। वहीं दुकानदार बिट्टू कुमार ने कहा कि एमबीए कर चुका हूं। इसके बाद कुछ अलग करने का मन हुआ तो इस दुकान की शुरुआत कर दी। दुकान में काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
इस दुकान को लॉकअप की तरह ही डिजाइन किया गया है। इसमें लोहे का ग्रिल लगाकर जेल जैसा बनाया गया है। यहां चाय कुल्हड़ में दी जाती है। तमाम लोग चाय पीने के साथ ही यहां सेल्फी भी लेते हैं।
वीरेंद्र सचदेवा बने दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष, 12 साल बाद पार्टी में हुई पंजाबी चेहरे की एंट्री
दुकान के मालिक बिट्टू का कहना है कि वह काफी दिनों से चाय दुकान खोलने के बारे में सोच रहा था। इसको लेकर कोई नए कांसेप्ट की तलाश कर रहा था। उसी दौरान यह आइडिया मिला कि जेल के जैसा लुक देकर दुकान खोलूं।
इसके बाद लॉकअप की तरह दुकान तैयार की और कैदी चायवाला नाम रख दिया। बिट्टू ने कहा कि जो भी ग्राहक दुकान पर चाय पीने आते हैं, वे यहां चाय तो पीते ही हैं, इसके साथ ही गपशप भी करते हैं। चाय के साथ खाने के लिए अन्य चीजें भी दुकान पर उपलब्ध हैं।