Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कतर विश्वकप में नहीं पड़ेगा महामारी का कोई भी असर : रोबी फालर

qatar worldcup

qatar worldcup

दोहा। लिवरपूल के पूर्व स्ट्राइकर रोबी फालर फुटबाल के उन सितारों में से एक हैं, जो कतर में साल 2022 में होने वाले फीफा विश्व कप का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उनका मानना है कि क़तर विश्व कप हर लिहाज से शानदार और जानदार होगा। कतर ने एशिया में दूसरी बार और मध्य-पूर्व में पहली बार होने जा रहे इस आयोजन के लिए अत्याधुनिक तकनीक और विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस शानदार स्टेडियम तैयार किए हैं, जो अभी से ही फुटबाल प्रेमियों को आकर्षित करने लगे हैं।

यूरोपीय देश इटली में अप्रैल तक बढा़या जा सकता है कोरोना आपातकाल

कतर ने विश्व कप के लिए आठ स्टेडियम तैयार करने की प्लानिंग की थी और इनमें से चार का उद्घाटन भी किया जा चुका है। रोचक बात यह है कि 2022 विश्व कप कतर कोरोना महामारी के बाद आय़ोजित होने वाले प्रमुख खेल आयोजनों में से एक होगा। कतर विश्व कप कई लिहाज से अनूठा और अद्वितीय होगा और फालर भी मानते हैं कि यह खिलाड़ियों और फैन्स के लिहाज से एक शानदार आयोजन होगा।

नेहा कक्कर ने पति रोहनप्रीत संग पोस्ट की लोहड़ी की तस्वीरें

फालर ने कहा, “हर किसी की निगाह उन पर है। लोग चाहेंगे कि वे नाकाम हों लेकिन मैं नहीं मानता कि वे नाकाम होंगे। मैं समझता हूं कि वे एक महान आयोजन करेंगे और इस विश्व कप को एक न भूलने वाले अनुभव बनाएंगे। साथ ही वे कई लोगों को गलत साबित करेंगे।” शेष पर तेजी से काम जारी है। इन स्टेडियमों के माध्यम से कतर प्रशंसकों के लिए शानदार अनुभव का वादा कर रहा है।

Exit mobile version