Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा के लिए कम हो सकता है क्वारंटाइन पीरियड

rohit ishant sharma

रोहित ईशांत

नई दिल्ली| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबलों में रोहित और ईशांत शर्मा का बाहर होना तय माना जा रहा है। दोनों ही खिलाड़ी इस समय एनसीए में मौजूद हैं और अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। रोहित और ईशांत आईपीएल 2020 के दौरान चोटिल हुए थे, जिसके चलते वह टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे।

दोनों ही खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले फिटनेस टेस्ट पास करना होगा और ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद रोहित और ईशांत को 14 दिन का क्वारंटाइन पीरियड भी पूरा करना होगा। हालांकि, बीसीसीआई इस समय क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से इन दोनों खिलाड़ियों के क्वारंटाइन पीरियड को कम करने के लिए बात कर रही है और अगर ऐसा हो जाता है रोहित और ईशांत दूसरे टेस्ट में खेलते दिखाई दे सकते हैं।

स्टार स्पोर्ट्स को मिले क्रिकेट साउथ अफ्रीका के मीडिया राइट्स

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘बीसीसीआई क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ  बातचीत कर रही है, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सरकार से इन दो खिलाड़ियों के क्वारंटाइन पीरियड को कम करवाने की कोशिश कर रहा है।

अगर नियम में ढिलाई होती है, तो रोहित और ईशांत दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।’ यह पहला मौका नहीं है जब बीसीसीआई ने इस तरह का कदम उठाया हो, इससे पहले आईपीएल के दौरान अमीरात क्रिकेट बोर्ड को भी क्वारंटाइन पीरीयड को कम करने के लिए मनाया था।

Exit mobile version