Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती के इस दावे पर खड़े कर रहा सवाल

Rhea Chakraborty

रिया चक्रवर्ती

नई दिल्ली| सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में जुटी हुई है। इस मामले में रिया चक्रवर्ती से लगातार पूछताछ की जा रही है। हाल ही में रिया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सुशांत का उनके पिता के साथ अच्छे रिश्ते नहीं थे। अब एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पिता केके सिंह की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में सुशांत ने बताया कि उन्होंने पिता एक खास चीज सीखी है।

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख के पार, 62 हजार से अधिक रोगमुक्त

वीडियो में सुशांत कहते हैं, ‘मैंने एक बहुत अच्छी चीज सीखी है अपने पिता से, जो एकदम से मेरे दिमाग में आती है। मैं बहुत ही सटीक जवाब दूंगा। बहुत कुछ मैंने अपनी मां से सीखा है, लेकिन बहुत कुछ सीख सकते हैं, ये अपने पापा से सीखा है।’ सुशांत के इस वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है। उनके फैन्स इस पर अपने रिएक्शंस दे रहे हैं।

फ्रांस की मैगजीन ‘चार्ली हेब्दो’ ने फिर से छापा पैगंबर मोहम्मद का कार्टून, बताई ये वजह

बतात चलें कि कुछ दिनों पहले रिया ने कहा था कि अपने पिता के साथ सुशांत की नहीं बनती थी। उन्होंने कहा, ”सुशांत के पिता ने उन्हें काफी यंग एज में छोड़ दिया था। यह बात उन्हें बुरी लगती थी। वह अपनी मां के काफी करीब थे। मुझसे मिलने से पहले सुशांत 5 सालों तक अपने पिता से नहीं मिले थे।”

Exit mobile version