आईपीएल एक ऐसा मुकाबला है जहां उतार चढ़ाव एक आम बात है। लेकिन आईपीएल के फैन्स की हमेशा से चहीती रही टीम चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन पिछले साल बेहद निराशाजनक रहा था। ‘येलो आर्मी’ CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी उस समूचे सीज़न में टांय-टांय फिस्स साबित हुए थे।
आईपीएल के इतिहास में ऐसा पिछले सीजन पहली बार हुआ था जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) play-off में भी नहीं पहुंच पाई थी। एक निराशाजनक सीजन के बाद एक बार फिर इस ताज़ा सीजन IPL 2021 में कप्तानी की कमान संभाले एमएस धोनी मैदान में लौटे हैं। अबकी बार उनकी आर्मी के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी सुरेश रैना भी मौजूद हैं।
MI के खिलाफ जीत के बाद पंत बोले, मैच कैसे जीतना है मुझे इसका मन्त्र मिल गया
ताज़ा सीजन में CSK 3 मैच खेल चुकी है जिसमें उसे 2 में जीत मिली और बेहतरीन नेट रन रेट की वजह से आईपीएल पॉइंट्स टेबल में दूसरे टॉप पोजिशन पर विराजमान है। हालांकि कप्तानी और विकेट कीपिंग के मामले में कप्तान एमएस धोनी का कोई सानी नहीं है, लेकिन देश और दुनिया भारती उनके करोड़ों चाहनेवाले उनकी बल्लेबाजी को देखना चाहते हैं। जो इस सीजन में भी अभी तक महसूस नहीं हुई।
फेसिअल का पूरा फायदा पाने चाहते है तो अपनी स्किन के अनुसार ऐसे करे उपाय…….
CSK के धांसू कप्तान एमएस धोनी बीते सोमवार 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ वनखेडे स्टेडियम में बल्लेबाजी करने 7 वें नंबर पर आए। उन्होंने इस मैच में 17 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 18 रन ही बनाए, जिसके कारण अंतिम ओवरों में CSK के रन बनाने की गति धीमी पड़ गई। CSK जिस रूप में नजर आ रही थी उससे लग रहा था कि उसका स्कोर 200 रन के आंकड़े को पार कर जाएगा, लेकिन रन का मीटर 188 पर ठहर गई।