नई दिल्ली। दुनिया में हर किसी के धर्म की अपनी एक मर्यादा होती है। उसका सम्मान करना हर किसी का कर्तव्य होता है, लेकिन हाल ही में जो वीडियो सामने आया है उससे सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है।
पूर्व ईरानी मुस्लिम और एथीस्ट रिपब्लिक के संस्थापक अर्मीन नवाबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसने इस वक्त सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया है।
https://twitter.com/ArminNavabi/status/1300809623377768454
जानें ऐसा क्या है इस वीडियो में?
अर्मीन नवाबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह मुस्लिम समाज की पाक किताब कुरान पर थूककर उसे फाड़ते हुए दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं उसने लोगों से भी यही करने की अपील की है। अपने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अर्मीन ने एक हैशटैग #DesecrateTheQuran का उपयोग भी किया है। इसका मतलब है कि कुरान का अपमान करो। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की प्रतिकियाएं दे रहे हैं।
बता दें कि अर्मीन नवाबी का ये वीडियो उस वक्त सामने आया जब पेरिस की शार्ली एब्दो मैगजीन वर्ष 2015 में हुए आतंकी हमले की सुनवाई हो रही थी।