Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डिप्टी पीएम और गृहमंत्री को SC ने पद से किया बर्खास्त, फर्जी नागरिकता केस में दोषी करार

Rabi Lamichhane

Rabi Lamichhane

काठमांडू। नेपाल के उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री  रबी लामिछाने (Rabi Lamichhane) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने लामिछाने को डिप्टी पीएम और गृहमंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया है। नेपाल की सर्वोच्च अदालत ने नागरिकता और पासपोर्ट मामले में रबी लामिछाने को दोषी पाया है।

नेपाल की सर्वोच्च अदालत ने रबी लामिछाने (Rabi Lamichhane) का सांसद पद भी रद्द कर दिया है। लिहाजा रबी को अब मंत्री, सांसद और पार्टी अध्यक्ष के पद से भी हटना होगा। राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के अध्यक्ष रबी लामिछाने 2022 में हुए आम चुनाव के बाद उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री बने थे। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बर्खास्त कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रबी द्वारा नेपाली नागरिक के रूप में किए गए सभी कार्य अवैध होंगे। दरअसल, याचिका में कहा गया था कि लामिछाने ने अमेरिकी नागरिकता छोड़ने के बाद नेपाली नागरिकता हासिल नहीं की थी। वहीं संवैधानिक बेंच के इस फैसले के बाद लामिछाने का मंत्री और सांसद का पद रद्द हो गया है। इसी तरह लामिछाने राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के अध्यक्ष बनने के लिए भी अयोग्य हैं।

लखीमपुर हिंसा मामले का मुख्यारोपी आशीष मिश्रा जेल से रिहा

लामिछाने के संसद सदस्य होने की पात्रता पर सवाल उठाते हुए वकील रबिराज बसौला और अन्य ने 14 दिसंबर को एक याचिका दायर कर लामिछाने की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी। याचिका में लामिछाने पर दोहरी नागरिकता रखने का आऱोप लगाया गया था।

Exit mobile version